Ram Vilas Paswan Passes Away : Patna में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार | वनइंडिया हिंदी

2020-10-09 385

On Thursday, at the age of 74, Lok Janshakti Party founder and Union Minister Ram Vilas Paswan said goodbye to the world. A state mourning has been announced today in his honor on Paswan's death. The last rites of Ram Vilas Paswan will be performed in Patna on Saturday. On the day of the funeral in Patna, the flag will remain half-tilted and his last rites will be performed with full state honors.

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पासवान के निधन पर उनके सम्मान में आज राजकीय शोक की घोषणा की गई है. राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना में शनिवार को किया जाएगा. पटना में अंतिम संस्कार के दिन भी झंडा आधा झुका रहेगा और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

#RamvilasPaswan #RamVilasPaswanFuneral #BiharNews

Videos similaires